मैगी की ऐसी चटपटी रेसिपी जो भुला दे सारे ज़ायके Maggi Recipe

मैगी की  ऐसी चटपटी रेसिपी जो भुला दे सारे ज़ायके Maggi Recipe

Maggi Ki Recipe Kaise Banaye (मैगी की रेसिपी) आज हम मैगी बनाने का तरीका बता रहे हैं। इस तरह से झटपट मैगी बनाकर बच्चों को परोसिए बच्चे खुशी से खाएंगे। यदि आपके घर में मैगी पड़ी है और हल्की-फुल्की भूख हो और कुछ समझ ना आए तब आप भी मैगी बना कर खा सकते है।मैगी को खासतौर पर बड़ों से ज्यादा बच्चे बहुत पसंद करते हैं। मैगी झटपट बनकर तैयार हो जाती है और स्वादिष्ट भी होती है, इसलिए बच्चे इसे बनाने को कहते हैं। तो चलिए शुरू करते है|

 Maggi Recipe

Maggi Recipe Kaise Banaye |(मैगी रेसिपी बनाने के लिए सामग्री):-

  • 3  मैगी पैकेट
  • 2  प्याज़ (कटा हुआ)
  • अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच
  • करीपत्ता थोड़ा सा
  • 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 2 टमाटर (कटा हुआ)
  • हल्दी पाउडर 1 ½ चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1 ½  चम्मच
  • तेल 1 ½  चम्मच
  • हरा धनिया थोड़ा सा
  • नमक स्वादानुसार

Maggi Banane Ka Tarika मैगी बनाने की विधि

सबसे पहले एक बर्तन में तेल डालकर उसमे करी पत्ता डाले| अब कटी हुई हरी मिर्च और प्याज डालकर मिलाते हुए अच्छे से भूनें| और फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे| जब प्याज नरम हो जाए तब हल्दी, मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिला दें। अब कटे हुए टमाटर डालकर मिला दें और मीडियम आंच पर पकाए|

जब ये पकने लगे तो भुनाई के बाद इसमें पानी डाले और जब पानी में उबाल आने लगे तब मैगी डालें और चम्मच से हल्के हाथों से मिलाते रहे। तब मैगी मसाला डाले और चम्मच से अच्छी तरह मिला दें।

और ध्यान रखे की गैस को हल्की आंच पर ही रखना है| जब मैगी का पानी खुश्क होने लगे तो मैगी बन गई है इसके उपर से हरी धनिया डालकर ग्रनिश करे मैगी बनकर तैयार है परोसने के लिए। इसे झटपट प्लेट में निकाले और परोसे।

मैगी किस देश की है?

मैगी की उत्पत्ति स्विटज़रलैंड में हुई थी, जिसे बाद में स्विस स्वामित्व वाली नेस्ले द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था, मैगी को महानगरीय भारत में एक उन्मत्त, वफादार उपभोक्ता आधार मिल गया था।

मैगी मसाला किस चीज़ से बनता है?

मसाला: हाइड्रोलाइज्ड मूंगफली प्रोटीन ,नमक, गेहूं का आटा, ताड़ का तेल,कैल्शियम कार्बोनेट, पोटेशियम क्लोराइड, सोडियम फॉस्फेट, पोटेशियम कार्बोनेट, चीनी , मसाले, प्याज पाउडर, मक्का स्टार्च, लाल मिर्च पाउडर, लहसुन पाउडर आदि से मिलकर तैयार होता है|

क्या मैगी सेहत के लिए अच्छी है?

ज़्यादातर नूडल्स कैलोरी में कम होते है| और इनमे फाइबर और प्रोटीन भी कम होते है| लेकिन मैगी खाना सेहत के लिए हानिकारक नही है| मैगी में ढेर सारी खाली कैलोरी पाई गई, जिसमें से 70 फीसदी सिर्फ कार्बोहाइड्रेट होते हैं|

क्या नूडल्स रात में खाना अच्छा है?

अगर आप इसे सोने से ठीक पहले खाते हैं, तो आपके अतिरिक्त फैट बढ़ने की संभावना है। उसके ऊपर, पिज्जा जैसे पास्ता तेल, पनीर, सभी प्रकार के सॉस और भारी क्रीम से भरा हुआ है जो केवल आपके वजन को बढ़ाएगा|

Read More Recipe…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *